ठप पड़े ओवरहेड टैंकों के बहुरेंगे दिन, मिलेगा साफ पानी

सालों से ठप पड़े ओवरहेड टैंकों के दिन बहुरने वाले हैं। हरिद्वार जिले में करोड़ों खर्च होने के बाद भी शोपीस बने ओवरहेड टैंकों को चालू कराया जाएगा। इसके लिए जल्द ही शासन को प्रस्ताव भेजे जाएंगे। वर्ष 2024 तक हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाने के मकसद से ओवरहेड टैंकों को चालू कराया जाएगा। उम्मीद है कि आने वाले नए साल से ग्रामीणों को साफ पानी मिलने लगेगा।


स्वजल विभाग की ओर से ग्रामीणों को साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए अभी तक 148 ओवरहेड टैंकों का निर्माण कराया जा चुका है। इन पर सरकार की ओर से करोड़ों रुपये खर्च किए जा चुके हैं, लेकिन इन ओवरहेड टैंकों में से 47 टैंक ऐसे हैं, जो पिछले दस साल से खराब हैं। इसे देखते हुए सरकार ने स्वजल विभाग को इन टैंकों को चालू कराने के निर्देश दिए हैं। सरकार की मंशा के तहत 2024 तक हर घर तक साफ पानी पहुंचाने के लिए ठप पड़े ओवरहेड टैंक को चालू कराने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसमें ओवरहेड टैंकों के नलकूपों के बोरिग, पाइप लाइन डालना, नलकूप का मोटर-पंखा डालना, ओवरहेड टैंक के मकान का निर्माण व रंगरोगन, जर्जर हो चुके ओवरहेड टैंकों को दोबारा से बनाना, ओवरहेड टैंकों की क्षमता बढ़ाना और सबसे जरूरी कटे बिजली कनेक्शन जुड़वाने का कार्य किया जाएगा। हर घर में अनिवार्य रूप से दिए जाएंगे कनेक्शन


हरिद्वार: वर्ष 2024 तक हर घर तक साफ पानी पहुंचाने के लिए हर घर में अनिवार्य रूप से पानी के कनेक्शन दिए जाएंगे। इसमें ग्राम पंचायत की ओर से कनेक्शन चार्ज और प्रतिमाह पेयजल शुल्क वसूला जाएगा। पेयजल प्रबंधन व्यवस्था ठीक ढंग से चलती रहे, इसके लिए स्वजल समितियों का मार्गदर्शन भी किया जाएगा। ग्राम प्रधानों को हर घर में पानी की सप्लाई पहुंचाने के लिए निर्देश जारी किए जाएंगे। इसके अलावा ओवरहेड टैंक से शुद्ध पेयजल प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके लिए लोगों को जागरूक करने के लिए गांवों में गोष्ठियां आयोजित की जाएंगी।


--------------


शासन की ओर से निर्देशों पर कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रस्ताव भेजने की गाइडलाइन भी जल्द आने वाली है। गाइडलाइन आते ही सभी ठप पड़े ओवरहेड टैंकों को सुचारू करने के लिए डीपीआर बनाकर प्रस्ताव भेज दिए जाएंगे। आने वाले वित्तीय वर्ष से ओवरहेड टैंकों को सुचारू करने के लिए जमीन पर कार्य भी शुरू कर दिए जाएंगे।